कटिहार में पुलिस की कार्रवाई, 298 किलो गांजा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में कुर्सेला पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 298 किलोग्राम गांजा के साथ 7 अपराधी को गिरफ्तार किया। ये जानकारी एसपी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुर्सेला में चोरी-छिपे गांजा का कारोबार चल रहा है। जिसे लेकर एक टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी अफाक अंसारी ने किया। उनके अलावा थाना अध्यक्ष कुर्सेला मनीष कुमार रजक, कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन, थाना अध्यक्ष फलका उमेश पासवान, पोठिया ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राय के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को इस टीम में शामिल किया गया।

टीम ने नवाबगंज बासा टोला स्थित विकास कुमार मंडल के घर पर छापेमारी अभियान चलाया। वहां से 298 किलोग्राम गांजा के साथ एक कार, दो मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में अनिल मंडल, मनोज यादव, रोहित कुमार, विकास कुमार, खेलन पोद्दार, मनीष कुमार और पंकज कुमार मंडल शामिल है। सभी अपराधियों को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

Share This Article