कटिहार में जब लड़ बैठी दो सौतन, एक ने दूसरे की मां को पीट-पीटकर मार डाला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में एक सौतन द्वारा अपनी ही सौतन की माँ को आपसी विवाद में पीट पीट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के ठूठी टोला निवासी मोहमद इस्तियाक ने दो शादी की थी लेकिन उनकी दोनो पत्नी के बीच मे अक्सर विवाद होता रहता था और बीती रात विवाद इतना बढ़ गया कि पहली पत्नी ने अपने अपने परिजनों को बुलाकर अपने ही सौतन और उसकी मां को लाठी डंडे से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल दूसरी पत्नी की मां को इलाजे के दौरान मौत हो गयी। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही फलका पुलिस ने मृत सौतन की मां के शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पहली शादी पांच वर्ष पूर्व गांव के वसीरगंज मोहल्ला के रुखसाना उर्फ कारी खातून से हुई थी। दूसरी शादी गांव के ही ठूठ्ठी टोला के मसीरा खातून से प्रेम प्रसंग में हुई। शादी के बाद दोनों सौतनों में हमेशा विवाद होता रहता था। दोनों सौतन के बीच रात में विवाद होने लगा जिससे पहली पत्नी कारी खातून ने अपने परिजन पिता , भाई और लोगों को बुला लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे सौतन के परिजन ने दामाद समेत छोटी सौतन उनकी मां को लाठी डंडे से पीट पीट कर घायल कर दिया। आरोपी पक्ष के लोगों ने दामाद के घर में आग भी लगा दिया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घायल रहमति खातून उम्र 45 वर्ष के गंभीर हालत को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार की रात उसकी मौत हो गयी। मारपीट के हत्या करने व घर में आग लगाने के मामले में मसीरा के पिता इस्तियाक ने अपने ससुर कालो शाह, सास, साला, साली पर मामला दर्ज कराया। मौत के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया है।

Share This Article