11 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ मंदिर, शुभ मुर्हुत में खुले कपाट

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद खोल दिए गए हैं। आज सुबह 5 बजे मंदिर के पुजारियों ने शुभ मुर्हुत में कपाट खोले। मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना के प्रकोप की वजह से श्रद्धालु उपस्थित नहीं हो पाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की ओर से धाम में पूजा की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हककूधारियों की उपस्थति रही। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए घरों में ही रह कर पूजा अर्चना करने की अपील की है।

आपको बता दें कि कल 18 मई को चमोली में स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट भी सुबह सवा चार बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएंगे। कोरोना के कारण यहां भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी।

Share This Article