MCD पर चली केजरीवाल की झाड़ू, AAP ने BJP को पछाड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों में अब तक के जो रुझान सामने आए हैं, उससे आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, हार-जीत के नतीजों में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है, क्योंकि दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तगड़ी फाइट हो रही है, ऐसे में भाजपा अभी से ही एमसीडी पर अपनी बादशाहत बरकरार रखने की जुगत में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो एमसीडी चुनाव के नतीजों में अगर भाजपा बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाती है तो ऐसे में पार्टी की नजर अब निर्दलीय और दूसरे दलों के विजयी पार्षदों पर होगी.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा आलाकमान ने दिल्ली भाजपा के नेताओं को निर्दलीय और दूसरे दलों के विजयी पार्षदों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि भाजपा निर्दलीय पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए अभी से ही जुट गई है. इतना ही नहीं, कांग्रेस के भी पार्षदों पर भाजपा डोरे डाल सकती है. फिलहाल, अभी के रुझान पर नजर डालें तो कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भी 5 सीटों पर आगे हैं.

Share This Article