केरल में निपाह वायरस का खौफ, 11 लोगों में मिले संक्रमण के लक्षण मिलने से प्रशासन अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केरल में जहां एक तरफ देश में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहा हैं तो वहीं केरल में अब घातक एक और जानलेवा वायरस निपाह सामने आया हैं निपाह वायरस के संक्रमण से एक 12 साल के बच्चे की मौत ने नया संकट खड़ा कर दिया हैं। निपाह वायरस से संक्रमित ये मामला केरल के कोझिकोड जिले में मिला है। कोझीकोड में 12 वर्षीय बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में करीब 251 लोग थे जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया। इनमें से 129 तो हेल्थवर्कर ही हैं. मेडिकल टीम लगातार लोगों.पर नज़र बनाए हुए हैं, तो वहीं एनिमल हस्बेंड्री टीम भी आसपास के पेड़, इलाकों को देख रही है। यहां जहां चमगादड़ आने की संभावना है, वहां से सैंपल कलेक्ट किये जा रहे हैं। बता दें कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस स्थिति को संभालने के लिए टीमों का गठन किया है. संपर्क ट्रेसिंग और अन्य उपाय पहले ही शुरू कर दिए गए हैं. फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है.केरल से सटे कर्नाटक ने निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। यहां केरल बॉर्डर को सील किया जा रहा है, बॉर्डर इलाके में वैक्सीनेशन-टेस्टिंग को बढ़ाया गया हैं।

Share This Article