नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज: डीए बढ़ोतरी और नई भर्तियों पर लग सकती है मुहर

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। यह बैठक पुराने सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई । पहले इसका समय शाम 4 बजे तय था, लेकिन अंतिम समय पर इसे बदल दिया गया।बैठक के संभावित एजेंडेकरीब 17 दिनों के अंतराल के बाद यह कैबिनेट बैठक हो रही है, जिससे इसके महत्व को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। विभिन्न विभागों को पहले ही अपने प्रस्तावों की तैयारी के निर्देश दिए जा चुके हैं। इससे पहले 8 अप्रैल को हुई बैठक में 27 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी, जिनमें राज्य मंत्रियों और उपमंत्रियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी का निर्णय प्रमुख था।

डीए बढ़ोतरी का तोहफा संभव-

बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (DA) में 2% तक की बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार पहले ही यह बढ़ोतरी कर चुकी है, लिहाजा राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को राहत देने के लिए यह कदम उठा सकती है। इस निर्णय से लगभग 10 लाख कर्मचारी और पेंशनधारक लाभान्वित होंगे।

रोजगार और नियुक्तियों को लेकर भी हो सकता है बड़ा फैसला–विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण सरकार रोजगार और सरकारी नियुक्तियों के मोर्चे पर भी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। 8 अप्रैल की पिछली बैठक में 27,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई थी। आज की बैठक में नई भर्तियों के अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी विचार संभव है।राज्यभर के लाखों सरकारी कर्मियों, युवाओं और आम नागरिकों की निगाहें इस अहम बैठक पर टिकी हुई हैं।

Share This Article