KGF2 ने ओपनिंग बॉक्स ऑफिस में रचा इतिहास, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कन्नड़ सिनेमा की फिल्म KGF- CHAPTER 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डों की बारिश कर दी है। गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग और हाइप को देखते हुए बड़े कलेक्शंस की उम्मीद की जा रही थी और ठीक वैसा ही हुआ भी। यश की फिल्म KGF2  ने पहले दिन करीब 55 करोड़ की कमाई कर हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। यश की फिल्म ने रितिक रोशन की फिल्म वॉर के पहले दिन 53 करोड़ कमाई के रिकॉर्ड को तोड़कर बॉलिवुड वालों को हैरान कर दिया है। बता दें कि केजीएफ 2 गुरुवार को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की गयी थी। केजीएफ 2 सत्तर-अस्सी के दौर में सेट एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। यश फिल्म में रॉकी भाई नाम का किरदार निभाते हैं, जबकि संजय दत्त ने अधीरा नाम के विलेन का रोल निभाया है। रवीना टंडन पीएम के किरदार में नजर आयीं।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीवाले अभी तक तेलुगू से हिंदी में डब हुई फिल्में पुष्पा और RRR की जबरदस्त सफलता से ही नहीं उबर पाए हैं कि अब कन्नड़ से हिंदी में डब हुई एक फिल्म ने सफलता की नई इतिहास लिख दी। प्रशांत नील निर्देशित केजीएफ 2 अपने ओपनिंग बिजनेस के लिए भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गयी है। केजीएफ 2 का निर्माण होमबेल फिल्म्स ने किया है, जबकि उत्तर भारत में फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल फिल्म्स ने रिलीज किया है। बता दें कि हिंदी सिनेमा में लाइफटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी एक तेलुगू से हिंदी में डब हुई फिल्म बाहुबली 2 के नाम है।  जिसने 511 करोड़ की कमाई की थी। जबकि बॉलिवुड वालों की अगर बात करें, तो अब तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम है, जिसने लाइफटाइम 387 करोड़ की कमाई की थी।

2018 में जब केजीएफ का पहला पार्ट शाहरुख खान की फिल्म जीरो के अपोजिट रिलीज हुआ था, तो वह पहली ऐसी कन्नड़ फिल्म थी, जिसे हिंदी में डब करके हिंदी बेल्ट में रिलीज किया गया था। हालांकि, उसे उस वक्त भी बेहद हल्के में लिया गया था, लेकिन फिल्म ने सुपरस्टार शाहरुख की जीरो को काफी नुकसान पहुंचाया था और उसे 100 करोड़ क्लब में पहुंचने नहीं दिया था। इसी तरह केजीएफ 2 को भी बॉलिवुडवालों ने शुरुआत में हलके में लिया था और इसके अपोजिट शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज घोषित कर दी थी। लेकिन बाद में केजीएफ 2 के क्रेज के चलते शोज नहीं मिल पाने पर फिल्म जर्सी के निर्माताओं ने इसकी रिलीज एक हफ्ते के लिए रोक दी।

फिल्म केजीएफ 2 के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे हिंदी बेल्ट में 4400 और देशभर में 6600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिल्मी ट्रेड के जानकारों की मानें, तो केजीएफ 2 को लेकर क्रेज इतना ज्यादा है कि इसके शोज़ हिंदी भाषी राज्यों में भी आधी रात को 12 बजे के बाद शुरू हो रहे हैं, जबकि अभी तक यह ट्रेंड साउथ के राज्यों में देखने को मिलता था कि फैंस के लिए अहले सुबह शोज़ शुरू करने पड़ते थे। लेकिन अब एक साउथ की फिल्म ने इस ट्रेंड को नॉर्थ इंडिया में भी पहुंचा दिया। वहीं, इस फिल्म ने मास ऑडियंस की भी सिनेमा में वापसी करा दी है, जिसके चलते अभी तक कोरोना के बाद से बंद पड़े देशभर के सिंगल स्क्रीन सिनेमा भी खुल गए हैं। यानी कि अगर कहा जाए कि हिंदी सिनेमा में अब तक जो कमाल सलमान खान की फिल्में करती थीं, अब यश उससे भी आगे निकल गए हैं।

Share This Article