खगडियाः रास्ते के विवाद में हुई खूनी झड़प, घटी ये बड़ी घटना

PR Desk
By PR Desk

खगडिया जिले के बेलदौर प्रखंड के बेला नौवाद पंचायत के बेला नौवाद पंचायत सीमान के नजदीक रास्ते को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और फरसा चला है। कंजरी पंचायत के कदवा बासा गांव के एक पक्ष का कहना है कि शंकर सिंह, सिकंदर सिंह, पप्पू सिंह, मिथिलेश सिंह ने बेला नौवाद पंचायत के पुरानी गुड़की हॉट के सीमान डाकिनी स्थान चौक के समीप सरयुग मंडल, योगेंद्र मंडल, कमल किशोर मंडल, बालदेव मंडल को पकड़ कर लाठी डंडे एवं मछली मारने वाला फरसा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बेला नौवाद पंचायत के आशाटोल बासा होकर ग्रामीण पुरानी गुड़की हॉट रास्ते आते हैं तो शंकर सिंह गाली गलौज एवं विधायक का धमकी देते हैं। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मारपीट कर गांव से फरार हो गया। घायलों को बेलदौर पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया।

वहीं रास्ते पर बांस एवं कांटे रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर उस रास्ते से होकर अपना सभी परिवार जाते हैं वहीं ग्रामीण उस रास्ते होकर महिला एवं पुरुष गुजरता है। उसके सामने दबंग व्यक्ति शंकर सिंह का पूरा परिवार खड़ा हो जाता है, वहीं उक्त सड़क बिहार सरकार का है। दबंग व्यक्ति ग्रामिणों को कहता है। पानी होकर जाओ नहीं तो पानी में फेक कर जान से मार देंगे।

Share This Article