बिहार: वांछित कुख्यात ने एक व्यक्ति को मारी गोली, दहशत फैलाने के मंसूबे से किया वार, हवा फायरिंग करते हो गए फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में वर्षों से फरार चल रहे अपराधी ने सैदपुर गांव में पहले दहशत फैलाने को लेकर दिन- दहाड़े गोली चलाई फिर बाद में युवक को रोककर गोली मार दी। मामला मानसी थाना क्षेत्र का सैदपुर गाँव का है। जहाँ दिन- दहाड़े वांछित कुख्यात अपराधी गोहल यादव ने 22 वर्षीय युवक को गोली मारी गई है। गोली लगने के बाद घायल युवक अरविंद सिंह के पुत्र सुंमत कुमार को इलाज के लिए अस्तपताल लाया जहाँ चिकित्सक के देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है!

अपराधी गोहल यादव सैदपुर के वार्ड न०-2 आंगनबाड़ी के पास चौक पर पहले लोगों को बेमतलब हथियार निकालकर गाली – गलौज किया फिर दो तीन हवाई फायरिंग किया। तभी अचानक मोटरसाइकिल से अरविंद सिंह का पुत्र सुंमत कुमार आ रहा था कि अपराधी गोहल यादव ने मोटरसाइकिल रोक कर पहले गाली गलौज की  ओर फिर हथियार तान दिया।  इसी दौरान मौका पाकर युवक वहां से जैसे ही अपनी जान- बचाकर भागना चाहा तभी अपराधी गोहल यादव ने सुमन पर गोली चला दी।

जिससे युवक घायल हो गया। वहीं आस- पास के लोगों के पहुँचने पर अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकला। इधर थानाध्यक्ष मानसी निलेश कुमार ने घटना के पुष्टि करते हुए बताया की आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही। अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article