खगड़िया में मॉनसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। हल्की बारिश में ही कई इलाकों में जल जमाव हो गया। आपको बता दे खगड़िया में कल शाम से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है, इससे स्टेशन रोड, मील रोड, मेन रोड बाजार जलजमाव हो गया। इन इलाकों में पैदल चलना दुभर हो गया है। वाहन चालक दिन में भी अपने वाहन का हेड लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर हैं।इस जलजमाव से न केवल लोगो को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।बल्कि दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है।
नगर परिषद के कर्मी लगातार बेहतर साफ सफाई होने का दावा कर रहे थे। लेकिन कल और आज हुई बारिश ने नगर परिषद के उस दावे की धज्जियां उड़ा दी। हालात ये हो गये हैं कि लोगों को सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है। बारिश का असर बिजली पर भी पड़ा है। शहर से लेकर गांव में घण्टों से बिजली बाधित हो गई। हालांकि शहर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जबकि गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगो की माने तो कल से हो रही वारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नगर परिषद के द्वारा नालों की उड़ाही समय पर नहीं किये जाने के कारण शहर का यह हाल है।