खगड़िया में डेढ़ सौ साल पुराना गुदरिया बाबा का स्थान नदी में समाया, कटाव स्थल का पप्पू यादव ने लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड 8 ठाकुर टोला के समीप डेढ़ सौ वर्ष पुराना गुदरिया बाबा का स्थान सहित किसानों के खेती योग्य जमीन भी कोसी नदी में समा गया । ग्रामीण कोसी का कहर देखकर ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ठाकुर टोला पहुंचकर कटाव का जायजा लिया।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि ये सिंचाई विभाग नहीं लूट विभाग है। इसमें बड़े बड़े माफिया शामिल हैं। इससे बड़ी बड़ी सत्ता चलती है। जाप सुप्रीमो ने सिंचाई विभाग की पोल खोल कर रख दी।वहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ठाकुर टोला के समीप करीब 2 सप्ताह से कोसी के विकराल रूप ने किसान के खेत को काट कोसी नदी अपने गर्भ गृह में समा लिया। वहीम कटाव स्थल पर जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य करवाया जाए नहीं तो बांध के किनारे सटे ग्रामीणों का घर कोसी के गर्भ में समा जाएगा।

खगड़िया से राजिव कुमार की रिपोर्ट…

Share This Article