NEWSPR डेस्क। खगड़िया में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। चौथम प्रखंड के अग्रहन पंचायत में कटाव से लोग परेशान हैं। बागमती से हो रहे लगातार भीषण कटाव से दर्जनों घर नदी में विलीन हो गये हैं। हो रहे भीषण कटाव से गांव को बचाने के लिए जिला प्रसासन ने कवायद शुरू कर दी है। बचाव के लिए हर प्रयास किये जा रहे हैं। कटाव स्थल के किए गए फ्लड फाइटिंग एवं कटाव निरोधी कार्य किये जा रहे हैं। वही भाकपा की एक टीम गांव पहुंची और कटाव का जायजा लिया। इसके बाद कटाव पीड़ितों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली। जिसका घर बागमती नदी में कट चुका है ,बेघर हो गए हैं उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिया।