खगड़िया में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट गांव में एसटीएफ से हुए मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया है। घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। अपराधियों के ठिकाने पर पुलिस और एसटीएफ टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। एसटीएफ की गोली से घायल कुख्यात अपराधी की पहचान अलौली थाना क्षेत्र भिखारी घाट गांव निवासी नंदलाल यादव के रूप में हुई है। वह फरिकया में बीते दो दशकों तक आतंक का साम्राज्य कायम करने वाले रामानंद यादव के गिरोह का सदस्य है। अपराधियों के ठिकाने से तीन हथियार भी बरामद हुए हैं। बरामद हथियार कौन सा है, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अलौली थानाध्यक्ष प्ररेन्द्र कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अपराधी के विरूद्ध अलौली थाना में हत्या, लूट सहित कई संगीन मामलों में केस दर्ज है। जबकि इसके दो भाई राजदीप यादव और पप्पू यादव के विरूद्ध भी अलौली, मोरकाही के अलावा सहरसा जिले के कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य केस दर्ज हैं। इधर मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही अलौली के भिखाड़ी घाट में सदर एसडीपीओ सुमित कुमार सहित विभिन्न थानों की पुलिस पहुंच गई।

Share This Article