खगड़िया की बेटी को भागलपुर के दहेज लोभियों ने हत्या कर किया अग्नि के हवाले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र से एक ऐसी मामला सामने आ रही हैं. जहां एक बार फिर भागलपुर जिले के दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता महिला की हत्या कर शव को आत्महत्या में परिवर्तित करने हेतु अग्नि के हवाले किया जहां नवविवाहिता महिला की हुई मौत। दरअसल मामला परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी संजय चौधरी ने अपनी 25 वर्षिया पुत्री निधि कुमारी की शादी 12 फरवरी, 2020 में भागलपुर जिले के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव के पति चंदन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ कराया था।

वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहा हैं, और उन्होंने बताया कि पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिल गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छुपाने खातिर अग्नि के हवाले कर दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पति चंदन राज व उनके घर वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। वही इधर ससुराल वाले के आस पड़ोस में चर्चा हैं कि किसी आपसी विवाद पर आक्रोश में आकर निधि ने खुद को आग के हवाले कर लीं। जहां घटना के वक्त चंदन कुमार राय व घर के अन्य परिजन भी मौजूद था। अंततः घटना के बाद सभी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

इधर स्थानीय झंडापुर ओपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पूछताछ में झंडापुर ओपी थाना अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का स्पष्ट हो जायेगा। इधर पति चंदन राय पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर कर रही हैं। जहां घर के सभी लोग फरार नजर आ रहे हैं।

Share This Article