मुंगेर के संग्रामपुर में ट्रैक्टर से गिरने से खलासी की मौ/त

Jyoti Sinha

भागलपुर मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में सुरेंद्र शर्मा नामक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र शर्मा ट्रैक्टर में खलासी का काम करता था। मंगलवार को काम के दौरान वह ट्रैक्टर के पीछे डाला से उतर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में सुरेंद्र को आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article