News PR Live
आवाज जनता की

खेसारी का गाना-‘बस एतने करा ऐ राम जी, दिल लगे न अब केहूं और से’ को लेकर जमकर हंगामा, थाना का चालक जख्मी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में भोजपुरी फिल्मी जगत के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल बराबर अपने विवादों को लेकर चर्चा में नजर आते रहे है। पवन सिंह एवं खेसारी लाल बराबर एक दूसरे पर टोनबाजी एवं आरोप लगाते नजर आए हैं। अब यह मामला धरातल पर भी नजर आ रहा है। ताजा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर पुल की है। जहां ट्रैक्टर पर खेसारी लाल के ये गाना *बस एतने करा ऐ राम जी, दिल लगे न अब केहू और से* बजाने के विवाद को लेकर दो गांव के लोग आपस में भिड़ गए।

इस दौरान दोनों गांव के लोगों ने जमकर लाठी-डंडे चलाएं एवं रोड़े बाजी भी की। इतना ही नहीं दोनों गांवों के लोगों के सामने जो भी दुकानें दिखी सभी छतिग्रस्त कर दिया गया । इस दौरान बीच-बचाव करने गए बड़हरा थाना में चालक के रूप में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मियो में एक पक्ष के तीन लोग व एक पुलिसकर्मी का इलाज बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी में कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मियो में एक पक्ष के बड़हरा थाना क्षेत्र के लाला के टोला गांव निवासी एकम राय एक 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार,विनोद राय का 18 वर्षीय पुत्र व उसका दोस्त राजू कुमार, उसी गांव के तेज बहादुर राय का 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं बड़हरा थाना में चालक के रूप में पदस्थापित पुलिसकर्मी स्वर्गीय रामदेव सिंह मिश्रा के 50 वर्षीय पुत्र अक्ष्यावर नाथ मिश्रा सहित करीब एक दर्जन जख्मी लोग शामिल हैं।

इधर घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु,भोजपुर हेडक्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह सहित करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। छानबीन दौरान पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर दोनों गांव के बीच काफी तनाव बना हुआ है।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु, हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह सहित आधा दर्जन पुलिस की लगातार कैंप कर रही है। इधर धीरज कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त राजू कुमार के साथ ट्रैक्टर में डीजल लेने के लिए केशोपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर आया था। जब वह ट्रैक्टर में तेल भरवा कर वापस अपने दोस्त राजू कुमार के साथ गांव लौट रहा था तथा लौटने के क्रम में वह अपने ट्रैक्टर पर खेसारी लाल का गाना बजा रहा था।

जैसे ही वह केशवपुर पुल पर पहुंचा तभी केशवपुर गांव के ही कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर उसके ट्रैक्टर सामने आ गए और उसे ट्रेक्टर रोकने को कहा। तभी उसने ट्रैक्टर रोक दिया और उन्होंने कहा कि तुम खेसारी लाल का गाना क्यों बजा रहे हो। जिसके बाद उसने गाना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद केशोपुर गांव के उक्त लोगों ने उन दोनों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते दोनों गांव के लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद दोनों गांव के बीच जमकर लाठी-डंडे चलाए और रोड़ेबाजी की।

जिसमें बीच-बचाव करने गए बड़हरा थाना के में पदस्थापित चालक अक्ष्यावर नाथ मिश्रा समेत दोनो पक्ष के एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। वहीं इस मामले में भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि लाला के टोला गांव का एक युवक अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवा कर गाना बजाते हुए केशोपुर गांव से जा रहा था। तभी उस गांव के निवासी उसे गाना बजाने को लेकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडे एवं पत्थरबाजी भी की।

जिसमें हमारा एक होमगार्ड जवान भी जख्मी हो गया। अभी डिटेंड कर कुछ लोग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और जो भी लोग इस मामले मे सम्मिलित पाए जाएंगे उन पर 107 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी दूसरे पक्ष के लोग सामने नहीं आए हैं और अभी तक प्रथम जांच में गाना बजाना का विवाद सामने आ रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है इन्वेस्टिगेशन के बाद जो भी लोग इसमे शामिल होगें उन पर भी क उचित कानूनी करवाई की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.