News PR Live
आवाज जनता की

बेउर जेल में गर्मी से परेशान रही खूशबू, बैरक में एसी लगवाने की फरमाइश, पति के सामने आते ही हो गया झगड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में जिम ट्रेनर हत्याकांड का मामला काफी सुर्ख़ियों में रहा. इस मामले में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. वहीं, इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच ग्लैमरस की दुनिया में रहने वाली खुशबू की रातें जेल में काफी कठिन हो गयी है. खुशबू करवटें बदल-बदलकर अपनी रात जेल में काट रही है. जेल में में खुशबू के खाने-पीने से लेकर सोना तक दूभर हो गया है. इस बीच खबर सामने आ रही है. खुशबू ने करीब चार दिनों बाद अपने डॉक्टर पति से मुलाकात की. जहां उन्हें अब अपनी आलीशान जिंदगी की कमी सताने लगी है। खुशबू सिंह को अब जेल में एसी या कूलर की सुविधा चाहिए। यह मांग उन्होंने खुद जेल प्रशासन से की है। हालांकि जेल प्रशासन ने खुशबू की मांग को ठूकरा दिया है।

सूत्रों की माने तो, उन दोनों के मुलाकात के समय मामला और भी गरमा गया. दरअसल, जब खुशबू अपने पति से मिली तब वे दोनों एक-दूसरे को ही कोसते हुए रह गए. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को खूब बुरा भला कहा. जिसके बाद फिर दोनों को अलग-अलग वार्ड में रखा गया. बता दें कि, गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों डॉ राजीव कुमार सिंह और उसकी खुशबू सिंह, खुशबू का पुराना आशिक मिहिर सिंह, कांट्रेक्ट किलर अमन, आर्यन और शमशाद को बेउर जेल में अलग-अलग वार्ड में रखा गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

बेउर जेल के महिला बैरक में बंद खुशबू सिंह ने जेल प्रशासन से कहा कि उनके बैरक में काफी गर्मी है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इसलिए यहां एसी या कूलर की सुविधा मुहैया कराई जाए। जब उनकी मांग को जेल प्रशासन ने मानने से इनकार कर दिया तो उसके बाद उन्होंने जेल प्रशासन से कहा कि वह अपने पैसे से एसी खरीदकर यहां लगवाना चाहती है। हालांकि खुशबू की यह मांग भी जेल प्रशासन ने मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने बैरक के पंखे को ही बदलने की मांग की। खुशबू की शिकायत थी कि वह जिस वार्ड में रह रही है उसका पंखा काफी धीमी गति से चल रहा है। आवाज भी करता है। जिसको लेकर कारा प्रशासन ने पंखा बनवाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि, 18 सितंबर की सुबह पटना के कदमकुआं इलाके में एक जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को प्रेम प्रसंग की वजह से दिनदहाड़े गोली मारी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार डॉक्टर राजीव कुमार सिंह व उनकी पत्नी खुशबू सिंह को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, इस मामले में दंपति समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, खबर यह भी है कि, इस मामले में जेल गए आरोपित मिहिर का चचेरा भाई सूरज व विकास नाम का अपराधी अभी पकड़े नहीं जा सके हैं. दोनों पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.