गया में दादा के साथ मारपीट कर बच्चे का अपहरण, दो घंटे बाद बच्चे को नवादा में छोड़ा, आधी रात को घर पहुंचा बच्चा, जानें पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में अपराधियों ने 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया था, वो बच्चा अपने घर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि दो घंटे बाद ही अपराधियों ने उसे नवादा जिले के पचंभा मोड़ के निकट छोड़ कर भाग निकले थे। मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को वजीरगंजमौला नगर निवासी पारसनाथ गुप्ता के 12 वर्षीय पोते का अपहरण हुआ था। उसी दिन पचंभा गांव के लोगों ने सूरज कुमार के मिलने की जानकारी उनके अभिभावकों को दी।

पुलिस की टीम भी छात्र को ढुंढने के लिये निकल पड़ी थी। रात के करीब 11 बजे पुलिस पचंभा गांव पहुंची । साथ वजीरगंज से करीब दो दर्जन मोटरसाइकिल सवार लोग भी पचंभा गांव पहुंच गये थे।. देर रात करीब 12 बजे सूरज को वजीरगंज थाना लाकर आवश्यक पूछताछ के बाद अभिभावक को सौंप दिया गया । सूरज ने बताया कि कार से 5 बदमाशों ने उसका अपहरण किया था। सभी ने अपना चेहरा ढ़क रखा था।

गौरतलब है कि प्रतिदिन की तरह सूरज आवासीय नवोदित विद्यालय पूरा रोड से ट्यूशन पढ़ कर अपने दादा के साथ मौलानगर स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान मुख्य सड़क पर ही उसके दादा से मारपीट कर अपराधी बच्चे को उठा ले गये व फतेहपुर की तरफ भाग गये।

Share This Article