पटना के गर्दनीबाग में अपहरण मामला: 8 घंटे में सकुशल बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

Jyoti Sinha

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपहरण और ₹5 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि फिरौती न देने पर अपहृत व्यक्ति की हत्या की धमकी दी गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। घटनास्थल से अपहृत व्यक्ति की मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके बाद लगातार छापेमारी और तकनीकी निगरानी के जरिए मात्र 8 घंटे के भीतर अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।इस मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 आईफोन, 1 कीपैड मोबाइल, 6 एंड्रॉयड मोबाइल और 1 स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है।पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

Share This Article