जमीनी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर किसान की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिवार में मचा चीख पुकार, घटना में घायल पत्नी, पुत्र, पुत्री व अन्य इलाजरत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के करमा गाँव में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर किसान संजय यादव की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में उनके पुत्र व पुत्री भी घायल हैं और अस्पताल में इलाजरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय यादव पिता चुल्हन यादव एवं योगेंद्र यादव के बीच घर से सटे जमीन को लेकर कई माह पूर्व से विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर गुरुवार को दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो रही थी। इसी बीच संजय यादव को रड व लाठी डंडे से पीट पीटकर घायल कर दिया गया जिसे कोंच अस्पताल में ले जाने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में रात्रि 9 बजे मौत हो गई।

वहीं संजय यादव की पुत्री सोनी देवी, पति चंदन कुमार जो छठ व्रत करने के लिए गुडरु मठिया से अपने पिता के पास नैहर आयी हुई थी उसे सिर फट गया और एक पुत्र उज्जवल कुमार जो पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. वह भी छठ पर्व में घर आया हुआ है. उसे भी सर पर गहरी चोट लगी और सर फट गया है, और संजय यादव की पत्नी लाछो देवी भी घायल है। जिसे गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में ईलाज कराया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया और शुक्रवार को दोपहर में करमा गाँव में स्थित घर पर शव वाहन से शव को लाया गया।

घर पर शव आते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। इधर इस घटना को लेकर योगेंद्र यादव पिता फगुनी यादव, अजीत कुमार, विरंजन कुमार, रंजीत कुमार तीनों का पिता योगेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, सुबोध यादव पिता वीरेंद्र यादव, फगुनी यादव पिता स्व. महावीर यादव, सरोज देवी पति योगेंद्र यादव, मीना देवी पति सुदर्शन यादव, उषा देवी पति वीरेंद्र यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। ग्रामीणों ने शव को गाँव में ही दाह संस्कार कर दिया जिसका मुखाग्नि छोटे पुत्र सुभाष कुमार ने दी। घटना के बाद मौके पर कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

Share This Article