भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित मिरहट्टी पंचायत के भंगाबांध के पास एक किसान के पोखर में कुछ अपराधियों ने मिलकर जहर डालकर मछलियों की हत्या कर दी। इस घटना में लगभग दो लाख रुपये की मछली का नुकसान हुआ है।
मिरहट्टी गांव के किसान नागेश्वर यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि 12 जनवरी 2025 की रात उनके भतीजे बुलाकी यादव, अदालत यादव और बेलथु गांव के धर्मेन्द्र महतो, राजकपूर महतो, दिलखुश महतो, संतोष महतो, रंजीत महतो ने मिलकर उनके भंगाबांध पोखर में जहर डाल दिया, जिससे मछलियां मर गईं।किसान नागेश्वर यादव ने बताया कि इससे पहले भी इन लोगों ने पोखर से हजारों रुपये की मछली चोरी की थी, जिसका मामला थाना में शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों का हौसला बढ़ गया। अब इस नई घटना ने किसानों में चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।