धोनी को विकेटकीपिंग कराने को लेकर गांगुली से हुआ झगड़ा, 10 दिन में माने थे दादा, किरण मोरे का बड़ा खुलासा

Patna Desk

महेंद्र सिंह धोनी…भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर. धोनी टीम इंडिया की जर्सी में उतरने से पहले घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा चुके थे. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धोनी ने जिस दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था उस वक्त दीप दासगुप्ता, अजय रात्रा, पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक जैसे विकेटकीपर टीम इंडिया में दस्तक दे चुके थे. हालांकि इनमें से कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया. इसके पीछे महेंद्र सिंह का प्रदर्शन भी बड़ा कारण रहा है, क्योंकि टीम इंडिया को ऐसे विकेटकीपर की तलाश थी, जो तेजी से रन भी बना सके और ये खोज धोनी पर आकर खत्म हुई.

Happy Birthday MS Dhoni: The day world stood up and took notice

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय टीम में चुने जाने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया है. मोरे जब चीफ सिलेक्टर थे, तभी धोनी भारतीय टीम में आए थे. मोरे ने कहा कि भारतीय टीम को एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की बेहद जरूरत थी जो मिडल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सके. राहुल द्रविड़ को बतौर विकेटकीपर उतारने का अनुभव काफी लंबा खिंच चुका था. इसी समय उन्हें धोनी नजर आए जो घरेलू क्रिकेट में काफी रन बना रहे थे.

God help Indian cricket: Ganguly on Dravid's conflict notice

मोरे ने कहा, ‘हम एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रहे थे. उस समय खेल का फॉर्मेट बदल रहा था और हमें एक पावर हिटर की जरूरत थी. एक ऐसा बल्लेबाज जो नंबर 6 या 7 पर उतरे और तेजी से 40-50 रन बना दे. राहुल द्रविड़ बतौर विकेटकीपर 75 वनडे इंटरनैशनल खले चुके थे. वह 2003 का वर्ल्ड कप भी खेल चुके थे. तो हमें एक विकेटकीपर की सख्त जरूरत थी.’

Kiran More's stint with US cricket ends in 3 months | Cricket News - Times of India

मोरे ने करिश्मा कोटक और कर्टली ऐम्ब्रोस के शो में कहा कि उन्हें गांगुली और दासगुप्ता को मनाने में 10 दिन लगे कि वह उस साल नॉर्थ जोन के खिलाफ फाइनल में भी धोनी को ही विकेटकीपिंग करने दें.

MS Dhoni Retires:

मोरे ने कहा, ‘मेरे साथियों ने पहली बार देखा, तो मैं उन्हें देखने गया. मैं खास तौर पर वहां गया. मैंने देखा कि टीम के 170 के स्कोर में से 130 रन उन्होंने बनाए. उन्होंने सबकी गेंदबाजी पर कमाल के शॉट खेले. हम चाहते थे कि वह फाइनल में बतौर विकेटकीपर खेलें. तब हमारी सौरभ गांगुली और दीप दासगुप्ता से काफी चर्चा हुई. तो गांगुली और उनके सिलेक्टर को मनाने में 10 दिन लगे कि वह दासगुप्ता से कहें कि वह कीपिंग न करें और धोनी को विकेटकीपिंग का मौका मिले.’

Sourav Ganguly opens up on picking Dhoni for the first time for India

धोनी ने उस मैच में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिव सुंदर दास के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने पहली पारी में 21 रन बनाए और दूसरी पारी में 47 गेंद पर 60 रन ठोके. नॉर्थ जोन की टीम में आशीष नेहरा, अमित भंडारी, सरनदीप सिंह और गगनदीप सिंह जैसे गेंदबाज थे. इसके फौरन बाद धोनी को केन्या दौरे पर भारत एक टीम में चुना गया. वहां वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. और इस सीरीज के बाद भारतीय टीम में उनका चयन हो गया.

Mahendra Singh Dhoni's iconic moments caught on camera | BusinessInsider India

मोरे ने कहा, ‘धोनी ने विकेटकीपिंग की. उन्होंने सभी गेंदबाजों पर शॉट लगाए और फिर वह केन्या दौरे पर गए. यहां ट्राएंगुलर सीरीज में भारत ए, पाकिस्तान ए और केन्या के बीच मुकाबले हुए. उन्होंने करीब 600 रन बनाए और और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद जो हुआ वह इतिहास का हिस्सा है. तो आपको ऐसे क्रिकेटर को मौका दोना पड़ता है जिसमें कुछ खास हो. वह जो मैच-विनर नजर आता हो. धोनी में ये सब खूबियां थीं. यह बस वक्त की बात थी कि सभी एक साथ क्लिक हो जाएं. हमने सही घोड़े पर दांव लगाया और यह फायदेमंद साबित हुआ. मैं सिलेक्शन कमिटी के सभी सदस्यों को इसका श्रेय दूंगा.’

Share This Article