किशनगंज में नाइट कर्फ्यू के दौरान सख्ती, एसडीएम खुद उतरे सड़क पर, दुकानों को बंद करवाया

Patna Desk

NEWS PR DESK : राज्य में आज से कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है ।जिसके बाद सीमावर्ती किशनगंज जिले में एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए तय समय पर सड़क पर उतरे और उन्होने दुकानों को बंद करवाया ।

कोरोना की लहर आ गई है जिसके बाद प्रशासन भी इस चुनौती से निपटने के लिए कमर कस चुका है । बता दे कि बिहार में बढ़ते मामलों के बाद आज से आगामी 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू सहित कई पाबंदियां लगाई गई है ।जिसके बाद आज एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने शहर के गांधी चौक पर खुद हाथो में माइक संभाले लोगो को महामारी से सचेत करते दिखे साथ ही उन्होंने लोगो को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की ।वहीं उन्होंने नाइट कर्फ्यू का निर्धारित समय होने के बाद दुकानों को बंद करवाया ।उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अा चुकी है इसलिए आप सभी से अपील है कि मास्क पहने एवं जो गाइड लाइन जारी किया गया है उसका पालन करे ।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…

Share This Article