NEWSPR डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के किशनगंज दौरे को लेकर ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने जमकर निशाना साधा है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी को लेकर व्हाइट पेपर जारी करने की मांग भी की। कहा की इस पिछड़े इलाके को कोई पैकेज देने के लिए आ रहे हैं तो अच्छी बात है, लेकिन वो आ किस लिए रहे हैं यह उन्हें तय करना पड़ेगा।
ईमान ने कहा की यहां पर बंग्ला देशी घुसपैठियों का नारा लगाया जाता है तो हमारी मांग है कि बंग्ला देश और नेपाल की तमाम खुली सीमाओं को सील किया जाए। ईमान ने कहा कि आज तक कितने बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं, उसे लेकर सरकार को वाइट पेपर जारी करना चाहिए। वहीं पीएफआई के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम लोग पीएफआई को राजनीतिक संगठन के रूप में जानते है, लेकिन भाजपा ने देश को मटिया मेट कर दिया है।
ईमान बोले कि उनके दौरे को लेकर सड़कों की मरम्मती हो रही है। साफ सफाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दौरे से पूर्व लोग गड्ढे में चल रहे थे, लेकिन आज सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए अमित शाह इंसान है ना की सुपर मैन।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट