किशनगंज में अपराधियों ने सुविधा केंद्र को बनाया निशाना, संचालक से की, पैसे लेकर हुए फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में लूट की घटनाएं कम होने का नाम ले रही है। लगातार अपराधी अपने मंसूबे को अंजाम देने में कामयाब हो जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के किशनगंज का है। जहां स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने सुविधा केंद्र पर हमला बोल दिया और सुविधा केंद्र संचालक नौसर के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के भाई कौसर नजिरी ने कहा कि 5 लोग हाथों में रौड और लाठी डंडा लेकर पहुंचे थे। उनके भाई के साथ मारपीट की और रुपया लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित ने बताया कि अपराधियों को वो पहचान लेंगे ।

घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और थाना अध्यक्ष सतीश हिमांशु पहुंच कर जांच में जुटे हुए है। एसडीपीओ अंसारी ने बताया कि करीब चौसठ पैसठ हजार लूट कर अपराधी फरार हो गए है। सभी को चिन्हित किया जा चुका है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी। बता दें कि कौसर नजीरी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजद जिला अध्यक्ष के रिश्तेदार है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Share This Article