NEWSPR डेस्क। किशनगंज पुलिस ने शनिवार को शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें एमरजेंसी मेडिसिन सप्लाई लिखे मैजिक वैन से शराब बरादम किया गया। पुलिस ने मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन(बंद वॉडी) को चेकपोस्ट पर जांच के लिये रोका गया। वाहन के आगे के शीशा पर इमरजेंसी मेडिसीन सप्लाई लिखा था। वाहन चालक से पूछने पर वाहन में दवाई होना बताया गया। जब पूछताछ और जांच की गई तो गाड़ी में शराब लदा मिला। तलाशी के क्रम में शराब की 72 कार्टन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :
01. 1. नीलू महतो पे0 अकालू महतो सा0-शांतिनगर वार्ड नं0-25 थाना-कोतवाली, जिला-जलपाईगुड़ी
02. 2. धरनी राय पे0 साबूल राय सा0-डॉगापारा थाना-भक्तिनगर, जिला-जलपाईगुड़ी
बरामदगी :
1. 693 लीटर अवैध विदेशी शराब,
2. एक टाटा मैजिक वाहन
छापामारी दल में शामिल सदस्य का नाम :
01. पु0अ0नि0 संजय प्रियदर्शी, उत्पाद विभाग, किशनगंज
02. स0अ0नि0 रंजीत पासवान, गलगलिया थाना
03. मद्यनिषेध चेकपोस्ट, गलगलिया पर प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल ।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…