NEWSPR डेस्क। पटना से अब अपराधी बच नहीं पाएंगे क्योंकि अब चक्र के चक्रव्यूह में फंस जायेंगे अपराधी। अब एक क्लिक पर अपराधियों का इतिहास सामने आ जायेगा. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ‘चक्र’ एप का निर्माण किया जा रहा है. एप पर सभी अपराधियों के अपराध, थानों में दर्ज प्राथमिकी, अपराध का इतिहास व किस कांड में कितनी बार जेल हुआ है. इसको लेकर सभी अपराधियों की जानकारी रहेगी.
पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी जिलों को इसका निर्देश दिया गया है कि जेल में आने वाले अपराधियों का डेटा तैयार करेंगे. इसके बाद इसे चक्र एप पर अपलोड करें. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि एप पर जिलों में अपराधियों का डेटा अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है.
मुख्यालय इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. सभी जिलों का डेटा अपलोड करने के बाद इसे ऑनलाइन कर दिया जायेगा. इससे पुलिस सहित आम लोगों को जानकारी मिलेगी. पुलिस को इससे अपराध कंट्रोल करने में सुविधा होगा. इससे अपराधी सभी थानों से आसानी से ट्रेस हो सकेंगे.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…