जाने मुजफ्फरपुर समेत चार शहरों में किसी तरह के प’टाखे छोड़ने पर लगा प्र’तिबंध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने मुजफ्फरपुर समेत चार शहरों में किसी तरह के प’टाखे छो’ड़ने पर प्र’तिबंध लगा दिया है। अन्य शहरों में पटना, गया एवं हाजीपुर शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में ग्रीन प’टाखे छोड़े जा सकते हैं। सभी जिलाधिकारियों को इस आशय का पत्र भेजा गया। वातावरण में बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा के मद्देनजर बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विश्लेषक अरुण कुमार का कहना है कि प’टाखों से ध्वनि प्र’दूषण के साथ-साथ वायु प्र’दूषण भी होता है।

इन शहरों में प्रदूषण की मात्रा पहले से ही ख’तरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। ऐसे में बोर्ड इन शहरों में सभी तरह के पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर प्रदूषण रोकने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के निर्देश के बावजूद प्रदेश में ग्रीन पटाखे नहीं मिल रहे हैं। अब देखना है कि दीपावली तक बाजार में ग्रीन पटाखे की खेप आती है या नहीं।

 

Share This Article