4.05 बजे तक जानिये वोटिंग कॉउंटिंग्स की पूरी जानकारी, जानिए अब तक किसको मिले हैं कितने वोट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के आज परिणाम आ जायेंगे जिसके लिए लगातार वोट की कॉउंटिंग्स की जा रही हैं। अभी के वोट के कॉउंटिंग्स के हिसाब से NDA 125 सीटों के साथ बहुमत के पार पहुंच गई हैं जबकि RJD 109 पर ही हैं और इसके अलावा अन्य 13 पर हैं। आपको बता दे की इस बार बिहार में 243 सीटों पर वोटिंग्स हुई हैं।

चुनावी मतगणना अभी भी चल रही हैं और इसी बीच ओबरा विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र राजद के ऋषि यादव जीत गए हैं, वही एलजेपी के प्रकाश चंद्रा हार गए।

इसके अलावा गोह विधानसभा से राजद के भीम यादव जीत चुके हैं, बीजेपी के मनोज शर्मा हार गए।

नबीनगर विधानसभा से राजद के डब्लू सिंह जीत गए, जदयू के बीरेंद्र सिंह हारे

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ढाका विधानसभा से BJP पवन जायसवाल ने जीत अपने नाम कर ली

Share This Article