NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड के काका यानी सुपर स्टार राजेश खन्ना का जन्म आज से 78 साल पहले पंजाब के अमृतसर में हुआ था. राजेश खना जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. राजेश खन्ना के माता पिता का नाम ‘लाला हीरानंद’ और ‘चन्द्राणी खन्ना’ था, राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, लेकन उनके अंकल के.के तलवार ने फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जतिन से बदलकर राजेश खन्ना रख दिया था. हाल्की इसके बाद भी बॉलीवुड उन्हे राजेश खन्ना नही बल्की काका के नाम ले बुलाते थे.
राजेश खन्ना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ‘सट. सेबेस्टियन’स गायन हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी. कहा जाता हैं की जिस स्कुल में राजेश पढ़ रहे थे, उसी स्कुल में पहले से अभिनेता जितेंदर भी पढ़ रहे थे, और यही से राजेश और जितेंदर की दोस्ती शुरु हुई, जो राजेश खन्ना के आखरी सास तक देखने को मिली. स्कुल पढ़ाई खत्म होने के बाद राजेश खन्ना ने ‘नौरोसजी वाडिआ कॉलेज’ पुणे और ‘के. सी. कॉलेज’, मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढाई पूरा किया.स्कूल और काँलेज के दौरना ही राजेश खान्ना ने फिल्मों में जाने की ठान ली, और स्कूल के दौरान ही थिएटर करना शुरु कर दिया.जिसके बाद राजेश खन्ना ने कई सारे थिएटर में भाग लिया, और विजेता भी रहे. राजेश खन्ना ने ग्रेजुएशन खत्म होते ही आँडिशन देना शुरु कर दिया.
राजेश खन्ना के आँडिशन के दौरान ही, 1965 में आल इंडिया टैलेंट के लिए ऑडिशन लिया जा रहा था जिसमें लगभग 10000 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था, उसमें राजेश खन्ना ने भी अपना ऑडिशन दिया था. आल इंडिया टैलेंट के 10000 प्रतिभागियों में राजेश खन्ना का सलेक्शन हुआ. इसके बाद साल 1966 में उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘आखरी खत’ था जिसके निर्देशक ‘चेतन आनंद’ थे. यह फिल्म दर्शको को खुब पसंद आया. इसके बाद राजेश खन्ना ने कभी पिछें मुड़ कर नही देखा और एक से बढकर एक कई सुपर हिट फिल्म दिए, इनमें ‘आराधना’, ‘इत्तेफाक’, ‘बहारों के सपने’ ,’औरत’,‘राज़’ और ‘औरत’ ‘सच्चा झूठा’, ‘आन मिलो सजना’, ‘सफर’, ‘खामोशी’ और ‘कटी पतंग’ ‘गुड्डी’ ‘दुश्मन, ‘अमर प्रेम जैसी कई सुपर हिट फिल्म दिए.
राजेश खन्ना की अंतिम फिल्म
साल 2001 में राजेश ने फिल्म ‘प्यार ज़िंदगी है’ में अभिनय किया था जिसमे उनके किरदार का नाम ‘हृदयनाथ’ था. इसके बाद अगले साल, यानी साल 2002 में उन्होंने फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’ में अभिनय किया था. साल 2007 में भी राजेश खन्ना एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बने थे लेकिन फिल्म में उन्होंने एक छोटा सा अपना खुदका किरदार ही दर्शाया था. फिल्म का नाम ‘ओम शांति ओम’ था.
फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियलों में किए थें काम…..
साल 2001 में राजेश को पहली बार टीवी सीरियलो में देखा गया था. उन्होंने सबसे पहले सीरियल ‘इत्तेफ़ाक़’ में अभिनय किया था जिसमे उन्होंने ‘मिस्टर गोपाल’ नाम का किरदार दर्शाया था।
साल 2002 में उन्हें ‘अपने पराय’ में देखा गया था. इसके बाद साल 2008 में भी राजेश खन्ना ने ‘ब्राह्मण’ नाम के सीरियल में अपनी उपस्थिति दर्शाई थी. इसके बाद उसी साल उन्होंने सीरियल ‘रघुकुल रीत सदा चली आई’ में भी अपनी उपस्थिति दर्शाई थी.
1984 में राजनीति की थी शुरुआत….
फिल्मो के साथ साथ 1984 में अपने मित्र ‘राजीव गाँधी’ के कहने पर ‘कांग्रेस’ पार्टी का प्रचार करना शुरू किया था. आपको बता दें कि राजेश ने साल 1991 में लोक सभा के चुनाव में ‘एल. के. अडवानी’ के खिलाफ चुनाव लड़ें लेकिन चुनाव में हार गए. कहा जाता हैं राजेश खन्ना महज 1589 वोटों से हारें थे, हार के बाद भी राजेश खन्ना हार नही माने और एक बार फिर चुनाव लड़ा और इस बार उनके सामने अभिनेता ‘शत्रुघ्न सिन्हा’ थे, लेकिन इस बार शत्रुध्न सिन्हा को 25000 वोटो से हरा दिए .
कई अवार्ड्स से किया गया सम्मानित…
इस दौरान राजेश खन्ना को कई अवार्ड्स से सम्मानित भी किया गया. जिसमें साल 2009 उन्हें आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया तो वही, साल 2010 में ‘पीफा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया, और साल 2013 में पद्मा भूषण’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
डिंपल से शादी के बाद टिन अम्बानी से की थी शादी…..
साल 1980 में मीडिया में खबर आई की राजेश और अभिनेत्री ‘टीना अम्बानी’ एक दुसरे से शादी कर लिए. और फिर साल 1987 में खबरें आने लगी की राजेश और टीना एक दुसरे से अलग हो गए.
लेकिन उस से पहले ही राजेश खन्ना साल 1973 अभिनेत्री ‘डिंपल कपाड़िया’से शादी कर ली थी. और फिर साल 1982 में राजेश और डिंपल का तलाख हो गया था, राजेश खन्ना की दो बेटि भी हैं जिनका नाम ट्विंकल खन्ना’ और ‘रिंकी खन्ना’ है.
राजेश खन्ना साल 2012 में लंबे समय से बीमार चल रहे हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना उर्फ काका का 18 जुलाई को उनके बंगले आशीर्वाद में देहांत हो गया।
पटना से राजीव की रिपोर्ट