6 बजे तक जानिये चुनाव मतगणना का पूरा हाल, जानिये कौन किससे कितना आगे?

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 खत्म हो चूका हैं और आज चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे। वोट्स की कॉउंटिंग्स लगातार की जा रही हैं और अब कुछ ही देर में चुनावी परिणाम सबके सामने आएंगे। इसी बीच कॉउंटिंग्स का पंद्रहवां राउंड शुरू हो चुके हैं। इसी बीच चिरैया विधानसभा का रिजल्ट अपडेट आ चूका हैं जिसमे
लालबाबू प्रसाद गुप्ता 33465 वोटों से आगे हैं, अच्छे लाल यादव 23410 से ,लक्ष्मी नारायण यादव 12511 से, अवनीश कुमार सिंह 3092 से, मधु सिंह 2756 से और संजय कुमार 1285 वोटों से आगे हैं.

इसके अलावा आरजेडी के अच्छेलाल यादव से बीजेपी लालबाबू प्रसाद गुप्ता 10055 वोट से आगे चल रहे है।

बक्सर से कांग्रेस उम्मीदवार संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी जीते

सासाराम– नोखा से राजद की अनिता देवी चुनाव जीती

सासाराम– चेनारी से कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम चुनाव जीते

बाराचट्टी से HAM उम्मीदवार ज्योति देवी 8180 वोट से विजयी हुए हैं

टेकारी से HAM उम्मीदवार अनिल कुमार विजयी हुए हैं

शेखपुरा से आरजेडी के विजय सम्राट जीते

रुपौली से जदयू की बीमा भारती जीती

पिपरा विधान सभा से जेडीयू उम्मीदवार रामविलास कामत 19720 वोट से जीते

अस्थावां से जदयू के जितेंद्र कुमार जीते

बक्सर से कांग्रेस उम्मीदवार संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी जीते

बिहारशरीफ विधानसभा से 23 राउंड में भाजपा के सुनील कुमार 13385 वोट से आगे।

अस्थावां से जदयू के जितेंद्र कुमार करीब 10 हज़ार वोट से चुनाव जीते।

पटना साहिब विधानसभा से बीजेपी के नन्द किशोर यादव जीत चुके हैं

Share This Article