जानिए राजीव से अक्षय बनने तक का सफर, अक्षय पर क्यों जान देने के लिए तैयार थी शिल्पा, पढि़ए पुरी कहानी…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। भारतीय फिल्म के सुपर स्टार अक्षय कुमार के बारें में हर कोई जानना चाहता हैं. और उनका हर एक फिल्म पर धामल मचाती हैं लेकिन बहुत कम लोंग अक्षय कुमार के बारें प्रसनल लाईफ के बारें में जाननें चहते है. लेकिन आज हम आपको अक्षय कुमार से जुरी तमाम बतों को बताएगें। दर्शल अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है। और उनका जन्म 7 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ है इसके साथ ही आपको बतादें की अक्षय कुमार का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ हैं. अक्षय कुमार के अनुसार उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. आपको बतादें की पंजाब में हुआ हो लेकिन वे दिल्ली के चांदनी चौक में बड़े हुए हैं. अक्षय की प्रारंभीक शिक्षा डॉन बोस्को स्कूल से हुआ हैं .उन्होंने अपनी महाविद्यालयीन शिक्षा गुरु नानक कॉलेज से ग्रहण की इसके साथ ही उसी महाविधालय से जनपाल सिंह के साथ कई खेलो में भाग भी लिया हैं..


हाल्की बाद में वे मार्शल आर्ट के अभ्यास के लिए बैंकाक चलें गए थें. अक्षय कुमार इस बारें में जानकारी देतें हुए कहते है की मार्शल आर्ट के अभ्यास के दौरान एक शेफ के रूप में काम किया. जिससें पैसा घर वालों ना ले सकें. हाल्की बाद में वें खुद अपनी मार्शल आर्ट स्कूल शुरू कर दी. उनके ही मार्शल आर्ट स्कुल के एक विद्यार्थी ने उनको कहा की आप क्यों ना माँडल बन जातें. क्यों की अक्षय कुमार देखनें में खुबशुरत थें. तो अक्षय ने भी सोचा कि क्यों ना इसी देख जाए इसमें पैसा भी आधिक हैं फिर अक्षय मॉडल बन गए जहा उन्को केवल दो घंटें में कैमरा के सामने पोज़ देने के लिए 5000 रुपये मिलते थे. इसीलिए उन्होंने मॉडल बनना पसंद किया. इसके साथ ही उन्की फिल्म में भी अपना कदम रखा और उनकी पहली दीदार बनी। जिसकी निर्देशन प्रमोद चकर्वति ने किया।

दीदार फिल्म से पहले भी कर चुकें थें इस फिल्म में काम……..
लेकिन अक्षय बतातें हैं की उनकी पहली फिल्म दीदार नही थी बल्की इस से पहलें भी वें 1987 में महेश भट्ट की फिल्म “आज” में एक छोटा सा 7 sec का रोल निभा चुकें थें। लेकिन अक्षय को सही मानें में फिल्म सौगंध लोगों के दिल में छाप छोड़ दिया और फिल्म खुब चली। और उसके बाद उनकी एक और फिल्म आई जिसका नाम था डांसर लेकिन यें फिल्म नही चल पाईं. लेकिन अक्षय कुमार ने इसके बाद भी हार नही मानें और उनकी एक और फिल्म आई जिसका नाम था खिलाड़ी। और यें फिल्म बाँक्स आँफिस पर खुब चला. और दर्शकों के दिल में खिलाड़ी कुमार के नाम से घर बना लिया. और उसके बाद से अक्षय कभी पिछे मुड़ कर नही देखें और एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म दियें ।

अक्षय से जुड़े रोचक तथ्य
अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं, लेकिन वह इसका शो ऑफ़ कभी भी पब्लिकली नहीं करते, वो यही चीज अपने बच्चो को बताते हैं। इतना ही नहीं जब उन्होंने अपनी बेटी नितारा का एडमिशन प्ले स्कूल में कराया था. तो आम मां-बाप की तरह उन्होंने भी लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा थी।
• अक्षय कुमार के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन वह महीने में सिर्फ पांच से दस हज़ार ही खर्च करते हैं।
• अक्षय कुमार शाम 7 बजे से पहले अपना डिनर करते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, कि 7 बजे के आपकी शरीर कैलोरी को बर्न नहीं करती। मैं सुबह भी जल्दी उठता हूँ ताकि अपने रूटीन को फॉलो कर सकूँ।
• अक्षय कुमार नें अपने फ़िल्मी करियर में करीबन आठ फिल्मों में विजय और सात फिल्मों में राज का किरदार निभाया है।
• कलर्स शो खतरों के खिलाडी होस्ट करने के अलावा वह नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए मार्शल आर्ट्स डॉक्यूमेंट्री ‘सेवन डेडली आर्ट्स विद अक्षय कुमार भी होस्ट कर चुके हैं।
हालाकी इस दौरान कितनी लड़कीयों के साथ उनका अफेयर की खबरें भी सामने आई कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले उनका अफेयर मशहूर मॉडल पूजा बत्रा के साथ था। यहां तक कहा जाता हैं की दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध का असर इस रिश्ते पर पड़ा और दोनों अलग हो गए।
इसके साथ ही कहा जाता है की ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले पहले अक्षय का अफेयर शिल्पा शेट्टी के साथ था। और कहा जाता हैं की 90 के दशक में अक्षय और शिल्पा बॉलीवुड के हॉट कपल्स में जानें जाते थे। और इस बारें में शिल्पा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था और आगें उन्हो ने खुद कहा था की उनकी और अक्षय की मंगनी हो चुकी थी, लेकिन अक्षय ने उनसे रिश्ता तोड़ कर किसी होर से शादी कर ली….जिसे लेकर शिल्पा हमेशा अक्षय कुमार पर निशाना साधती रही हैं

 

NEWSPR डेस्क से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

Share This Article