Bihar Lockdown Update : शादी विवाह में निजी गाड़ियों के लिए चाहिए ई-पास तो ऐसे करें आवेदन

Rajan Singh

बुधवार 5 मई से राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा तकलीफ उनको हो रही है जिनके घर में शादी ब्याह के कार्यक्रम हैं। लॉकडाउन में लगाईं गई पाबंदियों के कारण ऐसे परिवारों को निजी गाड़ी नहीं मिल पा रही है। विशेषकर उन्हें जिन्हे गाड़ी लेकर राज्य से बहार जाना है। अब राज्य सरकार ने शादी विवाह में आने जाने के लिए प्रयोग होनेवाली गाड़ियों को ई-पास की सुविधा प्रदान कर दी है।

ई-पास का आवेदन serviceonline.bih.gov.in पर कर सकतें हैं। इसके बिना कोई भी व्यक्ति इधर-उधर नहीं जा सकता है। ई-पास जारी करने के लिए कारणों की जो लिस्ट दी गयी है, उसमें अपनी और संबंधी की शादी को लेकर दो ऑप्शन दिया गया है। इन दोनों में से एक ऑप्शन पर क्लिक कर ई-पास के लिए आवेदन दे सकते हैं। विदित हो कि जिले के अंदर और दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से किया जाना है। बताया गया है कि ई-पास केवल दुल्हा-दुल्हन व उनके घर वालों को ही निर्गत किया जायेगा।

आपको बता दें की कल मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार की जनता से कुछ समय के लिए शादी विवाह समारोह को स्थगित करने की अपील की थी। उनकी अपील का कितना असर होगा यह बात परिवार वाले ही बता सकेंगे।

Share This Article