नवरात्र उत्सव मां दुर्गा की आराधना का विशेष पर्व है, जो इस बार 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान भक्तजन मां के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं, जिससे मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है। इस वर्ष महाष्टमी और महानवमी का व्रत 11 अक्टूबर को होगा।
विशेष रूप से, 10 अक्टूबर को सप्तमी और अष्टमी तिथि का संयोग होने के कारण श्रद्धालु केवल सप्तमी की पूजा करेंगे। अष्टमी तिथि का शुभारंभ 10 अक्टूबर को दोपहर 12:32 से होगा, जो 11 अक्टूबर को 12:07 तक रहेगा। नवमी 11 अक्टूबर को 12:08 पर आरंभ होगी। इसके बाद दशमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10:58 पर शुरू होगी, जिसे दशहरा के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को पूजा में विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि सही तिथियों और मुहूर्त के अनुसार पूजा अर्चना की जा सके।