जाने कहाँ हुई वज्रपात से 6 लोगों की मौत, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। देशभर में ताउते और यास चक्रवात के बाद अब प्री-मॉनसून का कई राज्यों में आगमन हो रहा है. पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कई राज्यों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

इस बीच मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराषट्र और झारखंड में कुछ इलाकों में हल्की से बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के कुछ राज्य जैसे केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और तेलंगाना में भारी बारिश की आशंका है. सोमवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हुई.

तेज बारिश और आंधी तूफान के बीच कई लोगों की मौत हो गई है. झारखंड में भी कई जिलो में बारिश का सिलसिला चला. इस बीच बिजली के गिरने से राज्य में कुल 5 मौतें हो गई. बोकारो के चंदनकियारी में 1 की मौत हो गई. चाईबासा के चक्रधरपुर में 1 और रामगढ़ के मांडू में भी 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल भी है.

यूपी के बाराबंकी में सोमवार शाम तेज बारिश, आंधी- तूफान और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. यहां तूफान से एक घर की दीवार गिरने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इस दौरान कई मवेशियों की मौत हो गई. वहीं पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 26 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें 3 जिलों में हुई हैं. इनमें हुगली में 11, मुर्शिदाबाद में 9, पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर और बांकुरा में 2-2 लोगों की मौत हो गई

 

Share This Article