जानिए कौन सा बैंक दे रहा फिक्सड डिपाॅजिट पर सबसे बेहतर रिटर्न

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। फिक्सड डिपाॅजिट सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प है जो निवेश की सुरक्षा के साथ बेहतर ब्याज दर भी ऑफर करता है। फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम्स एक ऐसा इनवेस्टमेंट है जिसमें लोग बड़ी संख्या में अपना पैसा लगाते हैं। इसकी बड़ी वजह है रिटर्न की सिक्योरिटी। फिक्सड डिपाॅजिट पर आपको ज्यादा ब्याज दर, आसानी से पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा और निवेशक के पैसे की कड़ी सुरक्षा मिलती है। इसीलिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक फिक्सड डिपाॅजिट की तरफ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग विकल्प दे रहें हैं। ये सभी बैंक 7 दिन से 10 साल तक के लिए एफडी प्लान दे रहे हैं। एफडी की अवधि, आर्थिक स्थिति, निवेश रकम, निवेशक की उम्र और एफडी की पॉलिसी। यही नहीं बैंक और फाइनेंशियल संस्थान और कई अन्य विशेषताएं भी देती हैं जैसे, स्वीप इन, टैक्स एफडी सेवर, एफडी के बदले लोन आदि।

तो आइए समझते हैं कौन से बैंक में इनवेस्टमेंट करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा…

एक्सिस बैंक फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (2 करोड़ रूपए से कम)
7 से 14 दिन – 2 .50%
15 से 29 दिन- 2.50%
30 से 45 दिन- 3%
46 से 60 दिन-3%
61 दिन < 3 महीने – 3%
3 महीना < 4 महीना- 3.5%
4 महीना < 5 महीना- 3.5%
5 महीना < 6 महीना- 3.5%
6 महीना < 11 महीना- 4.40%
11 महीना < 11 महीना 25 दिन- 4.40%
11 महीना 25 दिन < 1 साल – 5.5%
1 साल < 1 साल 5 दिन – 5.15%
1 साल 5 दिन < 1 साल 11 दिन- 5.10%
1 साल 11 दिन < 1 साल 25 दिन- 5.10%
1 साल 25 दिन < 13 महीना- 5.10%
14 महीना < 18 महीना- 5.10%
18 महीना < 2 साल- 5.25%
2 साल < 5 साल- 5.40%
5 साल से 10 साल- 5.75%

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (2 करोड़ रूपए से कम)
7 से 45 दिन – 2.9%
46 से 179 दिन- 3.9%
180 से 210 दिन- 4.4%
211 दिन < 1 साल से कम- 4.4%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम- 5%
2 साल से या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम- 5.1%
3 साल से या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम- 5.3%
5 साल से या उससे अधिक लेकिन 10 साल से कम- 5.4%

एचडीएफसी बैंक फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (2 करोड़ रूपए से कम)
7 से 14 दिन- 2.50%
15 से 29 दिन- 2.50%
30 से 45 दिन- 3%
46 से 60 दिन- 3%
61 से 90 दिन- 3%
91 से 6 महीना – 3.5%
6 महीना एक दिन से 9 महीना तक – 4.4%
9 महीना 1 दिन से लेकिन 1 साल से कम 4.4%
1 साल – 4.9%
1 साल एक दिन – 2 साल तक – 4.9%
2 साल एक दिन से 3 साल तक – 5.15%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 5.30%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक – 5.50%

आईसीआईसीआई बैंक फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (2 करोड़ रूपए से कम)
7-14 दिन 2.50%
15-29 दिन 2.50%
30-45 दिन 3%
46-60 दिन 3%
61 -90 3%
91 दिन – 6 महीना 3.5%
6 महीना 1 दिन से 9 महीना तक 4.4%
9 महीना एक < 1 साल 4.4%
1 साल 4.9%
1 साल 1 दिन – 2 साल 4.9%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.15 %
3 साल 1 दिन – 5 साल 5.30%
5 साल 1 दिन 10 साल 5.50%

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोेर्ट…

Share This Article