NEWSPR डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर सबसे भयानक है आये दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अगर हम बात करे राजधानी पटना की तो सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट बना हुआ है। राजधानी के सभी इलाकों में कोरोना के मरीज हैं। अगर हम बात करें कंकड़बाग इलाके की तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस कंकरबाग में हैं। राजधानी में कुल एक्टिव केस अभी 15 हजार से ज्यादा हैं। वहीं 64 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हुए हैं। पटना में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र कंकड़बाग बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना के 49 थाना क्षेत्रों में 478 माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
पटना के कंकड़बाग इलाके में सबसे ज्यादा 479 एक्टिव केस है। बीते दो सप्ताह में राजधानी पटना के अंदर 103 से 378 माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार 301 एक्टिव केस शास्त्रीनगर इलाके में हैं। रुपसपुर में 284, कदमकुआं में 272, फुलवारी शरीफ में 266, राजीव नगर में 229, जक्कनपुर में 216, गर्दनीबाग में 214, राजीव नगर में 214, दानापुर में 205, अगमकुआं में 202, बुद्धा कॉलोनी में 194 और एसकेपुरी में 193 मरीज हैं।
पटना प्रमंडल के कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही हाथ की सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।