NEWS PR DESK: आज बिहार के सभी थानों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के प्रत्येक थाने में सिपाही से लेकर थानाध्यक्ष तक शपथ लेंगे. साथ ही जिले के SP, DSP समेत सभी वरीय अधिकारियों को भी शपथ लेना होगा.
सरकारी कर्मचारी लेंगे शपथ:-
केवल पुलिस महकमे के ही नहीं, बल्कि बिहार में कार्यरत्त सभी सरकारी कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. दरअसल यह सबकुछ शराब को लेकर किया जा रहा है. राज्य में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे. हैरानी कि बात तो ये है कि कई बार शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाते सरकारी कर्मचारी भी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाते हैं. जिससे सरकार की फजीहत होती है. ऐसे में सत्ता संभालने के बाद नीतीश कुमार फिर से सिस्टम को दुरुस्त करने में लग गए हैं. ताकि लोगों के साथ-साथ कोई सरकारी अधिकारी भी कानून को हल्के में नहीं ले.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश का जिक्र करते हुए डीजीपी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है उसके अनुसार 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध को लेकर बैठक की थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शऱाब नहीं पीने की शपथ लें. 21 दिसंबर को पूरे बिहार के पुलिसकर्मी 11 बजे अपने दफ्तर में शऱाब नहीं पीने, शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की शपथ लें.
पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट