बिहार विधानमंडल में आज से कोविड टीकाकरण शुरू, CM नीतीश ने जन्मदिन पर लगवाया कोरोना का टीका

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार विधान सभा सस्त्र जारी है वहीं विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की पहल पर बिहार सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो रही है.

आपको बता दें कि आज यानी 1 मार्च से विधान मंडल के सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी इसके अलावा विधान सभा तथा विधान परिषद सचिवालय के कर्मचारियों को भी कोरोना का टिकट लगाया जाएगा

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात की घोषणा बिहार विधान मंडल के सत्र के दौरान की थी बिहार मंडल के दोनों सदनों में जल्द ही कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी वैक्सीन के लिए विधान परिषद के सभापति और विधानसभा के अध्यक्ष ने टीकाकरण के लिए अपने-अपने हाउस में एक-एक कमरा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया है.

जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री लगाएंगे टीका..

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने जन्मदिन के मौके पर तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान स्थित परिसर में करेंगे इस मौके पर मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी करो ना व्यक्ति की पहली डोज लेंगे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह जानकारी दी है.

50 से अधिक अस्पताल तीसरे चरण में देंगे टीका..

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर 50 निजी अस्पतालों को अभियान से जोड़ा है राज्य के सभी जिलों में कम से कम एक निजी अस्पताल को टीकाकरण अभियान में शामिल किया इस चरण में निर्धारित उम्र सीमा वाले कोई भी नागरिक कोविड 2.0 होगा

Share This Article