कृषि कानून वापस लिये जाने पर बोले कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, केन्द्र सरकार को ये फैसला पहले ही लेना चाहिए था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया। इस पर देश में सियासत शुरू हो गई है। इसी क्रम में भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह काम बहुत पहले ही केंद्र सरकार को कर लेना चाहिए था, केन्द्र सरकार इतने दिनों तक किसानों को बेवकूफ बनाते रह गई। ये कानून कहीं से भी सही नहीं था। इसलिये हटाना पड़ा ।

अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों पर तानाशाही हम सभी नहीं चलने देंगे, किसान जो हमारे पूरे देश के लिए अन्न पैदा करता है, उसके साथ जबरदस्ती वाला कानून नहीं चलेगा, इसी कारण केंद्र सरकार को यह काला कानून हटाना पड़ा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार तब कुछ करती है जब चुनाव का समय रहता है। चुनाव के चलते कई मुद्दों को सामने लाकर अपना उल्लू सीधा करने का काम मोदी सरकार का है, केंद्र सरकार के इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला होने से लंबे समय से किसान आंदोलन जो चल रहा था उन किसानों में खुशी की लहर है प्रदर्शनकारी काफी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

Share This Article