NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में कुढ़नी विधानसभा के लिए आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ देश के अलग-अलग पांच राज्यों में 5 सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भी लोकसभा सीट के उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मैनपुरी में 5 दिसंबर को ही वोटिंग कराई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी घोषणा के अनुसार कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। जबकि 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 नवंबर तक नामांकन वापस ले पाएंगे। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। 10 दिसंबर के पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उपचुनाव में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। 5जनवरी 2022 को घोषित मतदाता सूची के आधार पर लोग वोट कर पाएंगे।मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों की मदद से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।
कुढ़नी विधायक अनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। अनिल सहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते हुए उन्होंने बिना कोई यात्र किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिए 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था, जिस पर सुनवाई के बाद 29अगस्त को कोर्ट ने अनिल सहनी समेत तीन लोगों को एलटीसी घोटाले में दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा भी सुनाई थी. जिसके बाद 13 अक्टूबर को उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने का आदेश चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया था। एक दिन पहले ही अनिल सहनी ने सदस्यता फिर से बहाल होने की संभावना जाहिर की थी। दिल्ली कोर्ट के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जिसके बाद उन्होंने स्पीकार से मिलकर आग्रह किया था कि वे इस आदेश से आयोग को अवगत कराएं।