एनएच 75 कुडू से धाघरा रोड निर्माण के लिये टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिये टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। अुनमान है कि बरसात के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। एनएच विंग ने प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है। इस सड़क के निर्माण के लिये पिछले 6 महीने से प्रयास हो रहा है। पथ निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर पहले ही केन्द्र सरकार को भेजा था और टेंडर भी जारी किया था। केन्द्र सरकार ने प्रस्ताव को संशोधन के लिये लौटाकर दोबारा टेंडर का प्रस्ताव मांगा। मिली जानकारी के अनुसार अब पथ निर्माण विभाग ने सारी प्रक्रिया पूरी केंद्र को सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा है।
बता दें कि 100 करोड़ से अधिक की लागत होने की वजह से इसके टेंडर की स्वीकृति का प्रस्ताव केंद्रीय पथ एवं परिवहन मंत्रालय को भेजा गया है। कुडू से घाघरा तक की सड़क काफी महत्वपूर्ण हैं। 60 किमी इस सड़क को 125 करोड़ में बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया जायेगा. इसके अलावा मजबूतीकरण की भी योजना है। अभी यह सड़क सात मीटर चौड़ी है। वाहनों का आवागमन अधिक होने की वजह से यह सड़क काफी महत्वपूर्ण भी है।