भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब सीजन 2 के साथ दोबारा पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने शो की प्रीमियर डेट और पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसने दर्शकों की पुरानी यादें फिर से ताज़ा कर दी हैं।
25 साल बाद वापसी करेंगी तुलसी वीरानी
इस नए सीजन में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने 25 साल पहले जिस किरदार से टीवी की दुनिया में तहलका मचाया था, अब उसी किरदार के साथ वे दर्शकों से फिर जुड़ने को तैयार हैं।
प्रोमो में भावनाओं की वापसी
शो के प्रोमो में एक परिवार को इस वापसी को लेकर बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जहां लोग सोचते हैं कि क्या अब राजनीति में सक्रिय स्मृति ईरानी टीवी पर दोबारा आएंगी? तभी स्क्रीन पर खुद तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी नजर आती हैं और कहती हैं,
“क्यों नहीं लौटूंगी? हमारा 25 साल का रिश्ता है आपसे… वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।”
इस संवाद ने दर्शकों के दिलों में गहरी भावनाएं जगा दी हैं।
कब और कहां देखें शो?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ का प्रसारण 29 जुलाई, 2025 से रात 10:30 बजे, स्टार प्लस पर शुरू होगा।
एकता कपूर ने जताई खुशी
शो की निर्माता एकता कपूर ने इस मौके पर कहा कि तुलसी वीरानी सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक सोच और भावना की प्रतीक हैं। उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक सीरियल की वापसी नहीं, बल्कि संस्कृति, यादों और रिश्तों की पुनरावृत्ति है, जो दर्शकों को फिर से अपने साथ जोड़ लेगा।
नया सीजन, नई कहानी, पुरानी भावनाएं
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ केवल एक शो नहीं, बल्कि उन लाखों दर्शकों के लिए एक भावनात्मक सफर है, जो 25 साल पहले तुलसी के साथ जुड़े थे। अब एक नई कहानी और पुराने रिश्तों के साथ, यह शो फिर एक बार टीवी की दुनिया में छा जाने को तैयार है।