NEWSPRडेस्क। बिहार के समस्तीपुर में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 217 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सदर अस्पताल के लैब कर्मी, आरपीएफ बल, रेल कर्मी समेत अन्य शामिल हैं। बता दें कि जिला का पॉजिटिविटी दर 6.90 प्रतिशत है। वहीं 198 संक्रमित स्वस्थ हुए। जिले का रिकवरी दर 93.34 प्रतिशत है। जिले में संक्रमितों का एक्टिव केस 1321 है। वहीं मंगलवार को समस्तीपुर में 33, खानपुर में 24, कल्याणपुर में 20, हसनपुर में 16, वारसिनगर व विद्यापतिनगर में 14-14 के साथ अन्य जगह से कई संक्रमित मिले हैं।
समम्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट