श्रम संसाधन विभाग ने निर्माण एवं मनरेगा श्रमिकों के लिए विशेष कैंप का किया आयोजन

Patna Desk

कैमूर जिले के लिच्छवी भवन भभुआ में श्रम विभाग के तरफ से निर्माण एवं मनरेगा श्रमिकों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के साथ काफी संख्या में श्रमिक और उनके परिजन उपस्थित रहे।श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा बिहार श्रम संसाधन विभाग की तरफ से आयोजित लिच्छवी भवन भभुआ में एक रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिसमें एंपलॉयर और न्यूट्सा है उनको आमंत्रित किया गया है। वैसे श्रमिक जिनको जानकारी नहीं है कि श्रम विभाग कौन-कौन सी योजना आपके लिए लाई है और किस-किस योजना में आपको लाभ मिलता है उनको जानकारी दिया जा रहा है। जैसे मृत्यु लाभ हो गया जिसमें अचानक किसी की मृत्यु हो जाती है, मातृत्व लाभ, छात्रवृत्ति योजना लाभ, शताब्दी योजना ,समुद्र पार वाले श्रमिकों के लिए भी योजना है। किसी भी तरह की कैजुअल्टी अगर हो जाती है तो उसकी सहायता हम किस रूप में पहुंचाते हैं उनको कितना मिलता है इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है। श्रमिक मेरे विभाग से जुड़े जिससे श्रमिक और श्रम संसाधन विभाग का संबंध और मजबूत हो। किसी के बीच कोई गलतफहमी ना हो। सीधे घर तक उनके खाते में और परिवार में उसका लाभ मिले इसको लेकर इस मेले का आयोजन किया गया है। पूरे बिहार में 2 महीने से मेला चल रहा है। इस तरह का कार्यक्रम हर जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया है। जहां भी कार्यक्रम होता है वहां के माननीय विधायक और मंत्री उस कार्यक्रम को रिप्रजेंट करते हैं । यह एक महीने तक कार्यक्रम चलेगा। जिला मुख्यालय के बाद हम लोग गांव गांव तक जाएंगे। गांव के वैसे श्रमिक जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है उनका रजिस्ट्रेशन कराएंगे । वह किसी दलाल के चक्कर में फंसे हैं । दलाल प्रथा को खत्म करना है। उनको कैसे सीधे लाभ मिले इसकी जानकारी दी जा रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि जितने भी श्रम की योजनाएं चल रही है उसका सीधा उनको लाभ मिल सके ।

Share This Article