समस्तीपुर में सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया हंगामा और तोड़फोड़

Patna Desk

समस्तीपुर जिले के बांगड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक सीमेंट फैक्ट्री के अंदर देर रात ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में भारी हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री के अंदर और बाहर जमकर तोड़फोड़ की।घटना रहीमाबाद सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री में हुई, जहां झारखंड के पलामू जिले के निवासी भोला चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत कुमार की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। घायल अवस्था में फैक्ट्री कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के एक साथी ने दावा किया कि अस्पताल के बाद शव को गंगा में फेंकने की योजना बनाई जा रही थी।

सुबह तक फैक्ट्री के मैनेजर और कर्मियों ने मृतक के शव को छिपाने की कोशिश की। जब इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, तो वैशाली जिले से शव को फैक्ट्री वापस लाया गया।जैसे ही शव फैक्ट्री पहुंचा, मजदूरों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए और हंगामा करने लगे। फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई।सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article