NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना गोह थाना क्षेत्र के लोहड्डी मोड़ के पास की है। जहां शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा की चपेट में आकर एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शंकर बिंद के रूप में की गई है। जो घटनास्थल के पास ही स्थित बाबा ईंट भट्ठे में ईंट पाथने का काम करता था।
वहीं मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के आश्रितों को पांच लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की। साथ ही लोगों ने घटना के बाद फरार हुए हाइवा चालक की गिरफ्तारी की भी मांग रखी। हंगामा की वजह से लगभग चार घण्टे तक सड़क जाम रहा। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने बड़े मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्प्ताल लाया एवं पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक अपने ईंट भट्ठे से निकलकर शौच के लिए निकल था और वापसी के क्रम में हाइवा का शिकार हो गया।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट