लखीसरायः जिले मे कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। मंडलकारा में एक साथ 24 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जेल प्रशासन मे हड़कंप मच गया है। जेल प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है।
पूरे जेल को सेनिटाइज करवाया जा रहा है। संक्रमित लोगों को जेल के अंदर बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मेडिकल टीम निगरानी कर रही है। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल मे काफी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक बंदी आए तो थे जिसका रिपोर्ट कुछ देर से आया था और एक हीं जगह रह रहे थे जिसके कारण लोग संक्रमित हो गए।
लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट