लखीसराय पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, 18 अरद्धनिर्मित हथियार बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लखीसराय में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ और कबैया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर को गिरप्तार किया है। उनके पास से 18 अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है। लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। झारखंड के कोडरमा से अर्द्धनिर्मित हथियार को फाइनल टच देने के लिए मुंगेर ले जाया जा रहा था। इसी सूचना पर जेल मोड़ बायपास के पास टाटा एसीई गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें एक बोरे में छिपाकर रखे गए कुल 18 अर्द्धनिर्मित पिस्टल को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इस दौरान दो अंतरराज्यीय आर्म्स तस्कर मो० जाहीर और मो० एजाज आलम उर्फ भोलु को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने गिरफ्तार एजाज पर पहले से आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं और यह फरार चल रहा था।

 

Share This Article