NEWSPR डेस्क। चोरों पर नकेल कसने के लिए अधिकारी भले ही पुलिस को रात्री गस्ती के निर्देश दें, लेकिन उसके बावजूद भी बिहार पुलिस गश्ती की बजाए, आराम फरमाने में लगे हैं, तभी तो बिहार में चोरों को भी अब किसी का डर नहीं, और आयें दिन अपराधी चोरी के घटना को अंजाम दे रहे है, ऐसी ही खबर राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना इलाके की हैं, जहां एक मोबाइल दुकान में चोरों नें लाखों के सामान चोरी कर ली हैं, लेकिन इसके बाद पुलिस के गश्ती पर सवाल खड़े होने लगें हैं की आखिर पुलिस गस्ती के दौरान कहा, थी की चोरों ने इतनी बड़ी चोरी का अंजाम दिया.
बताया जा रहा हैं की दुकान मालिक अपना दुकान को बंद करके अपने घर चले गए थे, लेकिन अगली सुबह जब दुकान मालिक ने अपना दुकान खोलनें आया देखा की दुकान का ताला टुटा हैं, और दुकान से लाखों का सामान गयाब हैं, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामलें की छानबीन में जुट गई हैं. लेकिन पुलिस पर सवाल खड़ी होती हैं की आखिर पुलिस रात को गश्ती क्यों नहीं कर रही थी ।